मुजफ्फरनगर: हाईवे स्थित मिली वृद्ध की लाश, दो दिनों से लापता था सीताराम

मुजफ्फरनगर में गांव मेदपुर के निकट बुधवार दोपहर हाईवे स्थित रजबहे की नाली में वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान गांव घुमावटी निवासी फेरी विक्रेता के रूप में हुई, जो दो दिन से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।


 

छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर के जंगल में हाईवे स्थित रजबहे की नाली में बुधवार दोपहर वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। खेत मालिक सत्यप्रकाश शर्मा ने शव के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से आईडी व तीन सौ रुपये नकद मिले। आईडी के आधार पर शव की पहचान सीताराम (65) पुत्र बलजीत निवासी गांव घुमावटी के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे वृद्ध के परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से घूमकर अचार बेचने का काम करता था। दो दिन पूर्व वृद्ध फेरी करने निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। परिजन तभी से अपने स्तर से वृद्ध की तलाश कर रहे थे। 


रामपुर चौकी प्रभारी एसआई रविंद्र कसाना का कहना है कि शव की पहचान सीताराम के रूप में हुई है, जो फेरी करता था। मौके से उसकी साइकिल नहीं मिली है, जिसे संभवत: कोई उठा ले गया। वृद्ध नशे का आदी था और संभवत: नशे की हालत में वह रजबहे की नाली में गिर पड़ा और नशा अधिक होने से उसकी मौत हो गई। शव को मोर्चरी भेजा गया है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।