नई मंडी के गऊशाला रोड स्थित लेडीज क्लब में आयोजित समूह चर्चा का केंद्र हैदराबाद की घटना रही। क्लब अध्यक्ष कुसुम कुमार ने कहा कि लड़कियों एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। आए दिन हो रही घटनाएं भयभीत कर रही हैं। सचिव सरिता स्वरूप ने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की अनिवार्य ट्रेनिंग देने की वकालत की। वूमेन पावर लाइन की एसोसिएट बीना शर्मा ने कहा कि महिला अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं, लेकिन इन्हें उतनी ही कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। समूह चर्चा में तनु कपूर, गीता जैन, निरुपमा गोयल आदि ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
- नेताओं की सुरक्षा के लिए तो भारीभरकम अमला तैनात रहता है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए जा रहे। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
- नीलम पुरी, गृहिणी।
अन्याय का करें प्रतिकार, कोई भी हो सकता है शिकार