गंगनहर में समाई कार, एक की मौत, चालक लापता

हरियाणा के पलवल से हरिद्वार घूमने जा रहे चार दोस्तों की कार बुधवार देर रात गंगनहर में समा गई। कार सवार दो युवक किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, जबकि दो पानी में डूब गए। गुरुवार सुबह क्रेन, पीएसी व प्राइवेट गोताखोरों की मदद से कार निकाली गई तो उसमें एक युवक का शव मिला। कार चालक का पता नहीं चल सका। उसकी तलाश जारी है।


हरियाणा के पलवल के गांव कुशलीपुर निवासी 30 वर्षीय अनुज पुत्र राजेंद्र गांव के ही भारत पुत्र बाबूराम तथा गांव फुलवाड़ी निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र अमरपाल, बहरौला निवासी 20 वर्षीय अनिल पुत्र विजयपाल के साथ ब्रेजा कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। बुधवार रात करीब दो बजे क्षेत्र की गंगनहर पटरी पर धमात पुल से निकलते ही उत्तराखंड की सीमा में कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नहर में जा गिरी। पीछे बैठे मोहित और अनुज किसी तरह तैरकर बाहर आ गए, जबकि कार चला रहे भारत व आगे सीट पर बैठे अनिल डूब गए। मोहित व अनुज के अनुसार, बुधवार शाम चारों हरिद्वार घूमने के लिए अनुज की ब्रेजा कार से निकले थे। हाईवे से होते हुए खतौली से गंगनहर की पटरी का रास्ता चुना। रात में पहले जोरदार झटका लगा और कार पानी में समा गई। मुश्किल से खुद को बचाया। रात में दोनों बदहवास रहे। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पीएसी की मोटरबोट, प्राइवेट गोताखोर, बड़ी क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकाला गया। कार चालक लापता था, जबकि बाईं सीट पर क्षतिग्रस्त कार में अनिल का शव फंसा था। गैस कटर से खिड़की काटकर अनिल का शव बाहर निकला गया। भारत की तलाश जारी है। दोपहर में मृतक अनिल के परिजन भी पहुंच गए। एसडीएम सदर अशोक कुमार भी मौजूद रहे। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। अनुज ने पुरकाजी थाने में सूचना दर्ज कराई है।